About | Navjeevan RBSE School, Sikar

About

नवजीवन विद्यालय : एक परिचय

आदरणीय अभिभावक एवं प्रिय विद्यार्थियों,
सादर नमस्कार!

शिक्षा नगरी सीकर में विज्ञान संकाय में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले नवजीवन शिक्षण संस्थान सीकर की स्थापना वर्ष 2007 में हुई थी। तब से इस विद्यालय की विज्ञान के क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा परिणामों में अपनी विशिष्ट उपलब्धियां हैं। शैक्षणिक वातावरण में नवजीवन विद्यालय की छवि बेमिसाल है।

हमारे विद्यालय में भौतिक संसाधन वर्तमान आवश्यकताओं के अनुसार अत्याधुनिक व पर्याप्त है। विद्यालय का भवन सुव्यवस्थित एवं शैक्षणिक गतिविधियों के अनुरूप है । अनुभवी, प्रशिक्षित जिम्मेदार शिक्षकों की टीम समर्पित भाव से शैक्षणिक कार्य को अंजाम देने के लिए हमेशा तत्पर रहती है। जिसका परिणाम है कि इस विद्यालय में निरंतरता से सत्र 2009-10 से हर वर्ष 12वीं विज्ञान संकाय में स्टेट मेरिट व जिला मेरिट प्रतिवर्ष दी है। वर्ष 2007 से 2019 तक विद्यालय ने विज्ञान संकाय में कुल 38 राज्य स्तरीय मेरिट देकर सीकर को शिक्षा नगरी के सिंहासन पर बिठा कर गौरवान्वितकिया है।

आजका युग विज्ञान का युग है अत: हमारे बालकों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक होना चाहिए, विज्ञान विषय का बोध एवं तकनीकी ज्ञान आज के युग की महत्ती आवश्यकता है। नवजीवन विद्यालय इस दिशा में विद्यार्थियों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहा है। विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए उनके साथ अपनेपन का रिश्ता रख कर उनका बेहतर भविष्य बनाने के लिए विद्यालय अनवरत प्रयास करता है। नवजीवन विद्यालय हर वर्ष अपने ही परीक्षा परिणामों को और अधिक श्रेष्ठ बनाने के लिए प्रयासरत है। परीक्षा परिणामों के प्रतिवर्ष के कीर्तिमान यह दर्शाते हैं कि विद्यालय की टीम व प्रबंधन अपने समर्पित व कर्त्तव्य निष्ठ आचरण से शैक्षणिक कार्यों को अंजाम देने में प्रयासरत रहते हैं ।

शिक्षक विद्यार्थियों को नवाचारों के साथ शिक्षण कार्य करवाते हैं ताकि विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम मात्रात्त्मक व गुणात्मक दोनों ही दृष्टियों से सर्वश्रेष्ठ हो सके विद्यालय इसी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जाना जाता है। विद्यालय में अनुशासन की पालना प्राथमिकता से करवाई जाती है । विद्यालय में समय समय पर Motivational Seminar का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक महौल के लिए तैयार किया जाताहै ।

इन सभी शैक्षणिक उपलब्धियों से नवजीवन विद्यालय न केवल सीकर जिले का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय है अपितु यह राजस्थान के श्रेष्ठतम विद्यालय में से एक है, हमारे विद्यालय में वर्तमान में राजस्थान के 5 जिलों व देश के 5 प्रान्तों के विद्यार्थी अध्ययनरत है । नवजीवन विद्यालय सीकर जिले का विज्ञान संकाय में संचालितएक मात्र विद्यालय है।

0
Years of Experience
0
Awards & Honors

एक नजर नवजीवन के परिणाम पर :

Download Our Brochure

[popup title="Download Now" padding="20" button="1"][image src="https://navjeevanrbse.com/wp-content/uploads/2021/05/Nav-School-logo.png" link="" link_image="" border="0" align="center"][divider height="20"]
[/popup]